logo

पैसा तिगुना करने के नाम पर बाबा बने दो शातिर इस तरह लोगों से करते थे ठगी

thug.jpg

जामताड़ा 
साइबर क्राइम के नाम पर देशभर में मशहूर हो चुके जामताड़ा में अब तंत्रमंत्र और सिद्धि के सहारे ठगी का मामला सामने आया है। जिले में धार्मिक बाबा बनकर दो बदमाशों ने कई लोगों को रकम तिगुना करने की बात बोलकर ठग लिया है। पुलिस ने इन दोनों नकली बाबा को गिरफ्तर भी कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों शातिर ठग हरियाणा के फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं। हाईटेक बाबा बने दोनों आरोपियों के नाम पवन शर्मा और राहुल शर्मा है। जो जामताड़ा आकर यहां के सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे थे। दोनों ठग लोगों का विश्वास जीतने के लिए वीडियो भी दिखाते थे। जिसे देखकर लोग आसानी से उनके चंगुल में फंस जाते थे। 
फरार हो चुके थे दोनों आरोपी 
कुछ दिन पहले इन दोनों जालसाजों ने जिले के नारायणपुर में एक ग्रामीण को वीडियो दिखाकर और तंत्रमंत्र व सिद्धि की बात कहकर 40000 रुपये ठग लिये। ठगी करने के बाद दोनों शातिर नारायणपुर से फरार होने में भी कामयाब हो गये थे। लेकिन फिर दूसरी जगह पहुंचने पर लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ी। नारायणपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। औऱ फिर ये दोनों पुलिस के शिकंजे में आ गये। दोनों के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और 33000 रुपये नगद बरामद किया है।    

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N