logo

दिनेश गोप की निशानदेही पर मिला 15 किलो का दो बम, 7 साल पहले छिपाया था खुफिया स्थान पर

BAM.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप इनदिनों NIA की रिमांड पर है। NIA दिनेश गोप की निशानदेही पर सिमडेगा जिले के बानों के महाबुआंग थाना क्षेत्र से दो बम बरामद किए हैं। दोनों बम को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डिफ्यूज किया गया। जानकारी के अनुसार दिनेश गोप को लेकर एनआईए उसके कई पुराने ठिकानों में छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में महाबुआंग थाना क्षेत्र के महुआ टोली जंगल के मनिसाय पहाड़ के पास से दिनेश गोप के निशादेही पर 15 किलो का दो बम बरामद किया गया।  जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया। बता दें कि यह वही इलाका है जहां वर्ष 2013 के आसपास मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई थी।


7 साल पहले छिपाया गया था बम 
महाबुआंग थाना प्रभारी हेमकिशोर गुप्ता ने बताया कि दिनेश गोप की निशानदेही पर एनआईए टीम द्वारा कार्रवाई की गई। टीम ने महुआटोली से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मनिसाय पहाड़ के पास छापेमारी की। वहां से एनआईए को वह बम मिला जिसे 7-8 साल पहले एक चट्टान के नीट छिपाया गया था। 30 मई को यह बम बरामद किया गया था। जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा डिफ्यूज किया गया। एनआईए की टीम के साथ किशोर गुप्ता, रामानुज वर्मा, जितेश कुमार, जैप के जवान और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N