logo

प्रेमिका की पहल पर TSPC एरिया कमांडर राहुल का सरेंडर, आर्म्स एक्ट समेत कुल 21 मामले दर्ज हैं

RANCHI0022.jpg

रांची
नक्सलवाद के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के एरिया कमांडर राहुल गंझू उर्फ खलील जी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस पर हत्या, फिरौती, और आर्म्स एक्ट समेत कुल 21 मामले दर्ज हैं। रांची के बुढ़मू, ठाकुरगांव, खलारी, सुखदेवनगर, मांडर, पिपरवार और रातू थाना में इसके खिलाफ मामले चल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, राहुल के आत्मसमर्पण के पीछे उसकी प्रेमिका अनिता का महत्वपूर्ण योगदान है। अनिता, जो बीए पास है, ने राहुल को समाज की मुख्यधारा में लौटने और नई जिंदगी शुरू करने के लिए प्रेरित किया। राहुल, जो सिर्फ नौवीं तक पढ़ा है, 2016 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था।

राहुल उर्फ खलिलजी 2020 में एरिया कमांडर बना। उसे उमेडंडा, बुढ़मू, खलारी, चान्हों, मांडर और रातु इलाकों की जिम्मेदारी दी गई थी, जहां वह सरकारी काम में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूलता था। पुलिस ने उसे 2021 में गिरफ्तार किया था, लेकिन 2023 में जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से सक्रिय हो गया था। राहुल ने पुलिस को बताया कि टीएसपीसी अब केवल शोषण और लेवी वसूली का संगठन बन गया है। ग्रामीणों को बेवजह प्रताड़ित किया जाता है, जिससे वह परेशान था। उसने अपने साथियों से भी हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की है. सरेंडर पॉलिसी के तहत राहुल को ओपन जेल में रखा जाएगा। उसके आत्मसमर्पण से रांची के ग्रामीण इलाकों में शांति बहाल होने की उम्मीद है। 


 

Tags - TSPC area commander surrenders girlfriend Jharkhand News News Jharkhand