logo

लौहनगरी में डेंगू से तीन छात्रों की मौत, स्कूल प्रशासन ने बचाव के लिए जारी की ये एडवाइजरी 

-dengue1.jpg

जमशेदपुर 
जमशेदपुर में डेंगू का कहर लगातार फैल रहा है। इसमें एक खास बात ये है कि स्कूलों के छात्र इससे तेजी से प्रभावित हो रहे हैं। यही कारण है कि अब तक डेंगू से अलग-अलग स्कूलों के तीन छात्रों की मौत हो चुकी है। और कई इलाजरत हैं। इससे स्कूल प्रबंधन, छात्र औऱ उनके अभिभावक तीनों सकते में हैं। दूसरी ओर एक अधिकारिक सूचना के अनुसार जमशेदपुर में डेंगू की जद में आकर 28 सितंबर तक छह लोगों की मौत हुई है। जानकारों का कहना है कि सही आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है। बहरहाल डेंगू से जिन तीन छात्रों की मौत हुई है वे तारपोर एग्रिको, डीबीएमएस और बारीडिह का जीपीएस स्कूल के छात्र हैं। स्कूलों मे डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों के लिए एक दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि किसी भी हाल में विद्यालय के कैंपस में पानी को जमने से रोका जाये। साथ ही छात्रों को फुल आस्तीन का शर्ट और फुल पैंट पहनकर आने की सलाह दी गयी है। 
ये है सूरत-ए-हाल 
सरकार के तमाम दावों के बावजूद डेंगू के मरीज लौहनगरी जमशेदपुर में लगातार बढ़ रहे हैं। गत शुक्रवार की ही बात करें तो अकेले सिर्फ एक दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में डेंगू के 19 मरीज मिले हैं। और अब तक कुल 247 मरीज शहर में मिल चुके हैं। जो डेंगू से जूझ रहे हैं। इन मरीजों में कदमा के पांच, बिष्टुपुर में एक, बारीडीह में एक, साकची में दो, परसुडीह में एक, पोटका में एक, बागबेड़ा में दो और जुगसलाई में डेंगू के चार मरीज हैं।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N