logo

बाइक सवार 3 लोगों का जंगली हाथी से हुआ सामना, एक को पटककर मार डाला 

ELEPHANTS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तमाड़ थाना क्षेत्र बारूडीह निवासी सिकंदर अहीर (80) को हाथी ने पटककर मार डाला। घटना बुधवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल में सवार 3 लोग रामानंद अहीर, कोलेबो अहीर और सिकंदर अहीर अपने घर बारूडीह जा रहे थे। इसी बिच जिलिंगसेरेंग के समीप सलगाडीह केनाल पर एक हाथी के साथ उनका आमना-सामना हो गया। अचानक सामने हाथी देख कर मोटरसाइकिल को जमीन पर पटककर सवार तीनों लोग भागने लगे। तब हाथी ने तीनों का पीछा करते हुये सिकंदर अहीर को सूंड में लपेटकर जमीन में पटक दिया, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया।

रामानंद अहीर और कोलेबो अहीर भागने में सफल रहे। सिकंदर अहीर को मरा हुआ समझकर हाथी जंगल की ओर निकल गया। भागने के पश्चात दोनों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घायलावस्था में सिकंदर अहीर को तमाड़ हॉस्पिटल लाया। जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है। वन विभाग की टीम ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार मुआवजा दिया। और बाकी के साढ़े 3 लाख कागजी प्रक्रिया पुरी होने के बाद दिये जायेगे। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Tamar News Wild Elephant Attack One Death