द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के बेलगड़िया जंगल में गुरुवार को एक महिला की लाश मिली है, जिसकी पहचान बेलगड़िया मोहली टोला निवासी जयराम मोहली की पत्नी डॉली देवी के रूप में की गई है। महिला की मौत फांसी के फंदे से हुई है, जो गमछे से बनाया गया था। घटना बलियापुर थाना क्षेत्र की है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉली देवी का दो दिन पूर्व अपने पति से विवाद हुआ था और इसके बाद से वह लापता थी। डॉली ने अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ा है। उनका मायका बोकारो के चास प्रखंड में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मृतका डॉली देवी के भाई दिलीप मोहली ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बहन के पति ने फोन कर कहा कि डॉली घर से गायब है। इसके बाद उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने डॉली की तलाश शुरू की। उन्हें पता चला कि डॉली का अपने पति के साथ बहुत विवाद हुआ था और इसके बाद से वह लापता थी। दिलीप मोहली ने बताया कि वे लोग डॉली की तलाश में इस जंगल में भी आए थे, लेकिन उस समय उन्हें कुछ नहीं मिला। आज उन्हें पता चला कि डॉली की लाश मिली है।
मृतका डॉली देवी के परिवार ने उनके पति जयराम मोहली पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। मृतका के ससुराल में उनके पति के अलावा उनका भाई, सास-ससुर और ननद भी रहते थे। डॉली के भाई दिलीप मोहली ने इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल में उनकी बहन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। बलियापुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।