logo

CM नीतीश की अध्यक्षता में आज शाम होगी कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

656yu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में जहां एक ओर मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं पर स्वीकृति मिल सकती है। वहीं, दूसरी ओर बिहार विधानमंडल के बजट सत्र और 2025-26 के वित्तीय वर्ष के बजट प्रारूप पर भी चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक शाम 5:00 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।

प्रगति यात्रा पर होगा निर्णय 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा पर हैं। पहले चरण में किए गए घोषणाओं को कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है। अब दूसरे और तीसरे चरण में किए गए कई जिलों में सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणाओं पर कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। इस दिन शुरू हो सकता है बजट सत्र
बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हो सकता है। इस दौरान कैबिनेट से बजट सत्र को लेकर मुहर लगने की संभावना है। सरकार 2025-26 का बजट पेश करेगी और विभिन्न विभागीय बजटों पर भी स्वीकृति ली जाएगी।

हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इसमें कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में तमाम विभागीय मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे।

Tags - CM Nitish Kumar Cabinet Meeting Approval Important Issues Bihar News Latest News Breaking News