logo

JPSC परीक्षा को लेकर बाबूलाल का सरकार पर निशाना, कहा- युवाओं के भविष्य पर सिस्टम मौन 

babulal30.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने JPSC परीक्षा को लेकर राज्य सरकार पर सलाव उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, 'पिछले 6 महीनों से बिना अध्यक्ष के JPSC पंगु बन चुका है। लाखों मेधावी छात्र, जिन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर परीक्षा दी, आज उनके भविष्य पर ग्रहण लग गया है। न कोई परिणाम, न अगली प्रक्रिया, बस असमंजस, इंतजार और अनिश्चितता! राज्य सरकार की बेरुखी ने लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया है। युवाओं के भविष्य की बारी आई, तो पूरा सिस्टम मौन है।' उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यथाशीघ्र JPSC अध्यक्ष पद की नियुक्ति कर युवाओं की समस्या का निदान करें। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Babulal Marandi JPSC Exam