logo

पुलिस ने कब्रिस्तान में की रेड, मामला जानकर हैरान होंगे आप... 

kab0013.jpg

सासाराम 

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने पुलिस की नाक के नीचे एक नया तरीका अपनाया है और मुर्दों के घरों को ही शराब छिपाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। सासाराम के कादिरगंज स्थित अलावल खान मकबरा के पास एक कब्रिस्तान में पुलिस ने अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं। खबर के मुताबिक, शराब तस्कर अब पुराने कब्रों का इस्तेमाल कर शराब छिपा रहे हैं। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में शराब छिपाई जा रही है, जिसके बाद उन्होंने छापेमारी की।

तस्कर पुलिस को देख भागने में सफल रहे, लेकिन छानबीन में पुलिस को एक पुरानी कब्र से शराब की बोरियां मिलीं। बताया जा रहा है कि 50 लीटर से अधिक देसी महुआ शराब कब्र से बरामद की गई। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कब्र से शराब बरामद होने की घटना पर केस दर्ज किया और अपनी जांच शुरू कर दी है।

 

 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi