logo

लोहरदगा में PLFI के तीन हार्डकोर उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

NAXLI10.jpg

द फॉलोअप डेस्क

लोहरदगा पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुडू थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक लोहरदगा एसपी आर रामकुमार को खबर मिली थी कि चान्हो-कूड़ु इलाके में पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के इशारे पर शनिवार रात तीन हथियारबंद उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर सूचना के आलोक में छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस ने तीनों हार्डकोर उग्रवादियों को कुडू ब्लॉक मोड़ के पास दबोच लिया। जिसके पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल और 2 हथियार बरामद किया। इस संबंध मेे कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने रविवार सुबह इसकी पुष्टि की है।

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे उग्रवादी

मामले के संबंध में कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात तीन की संख्या में हाथियारबंद हार्डकोर उग्रवादी बाइक से कुडू पहुंचे थे। इसी दौरान लोहरदगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के इशारे पर क्षेत्र में तीन उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। इसके बाद एसपी ने सभी को फौरन अलर्ट किया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने सिविल ड्रेस में सुचना के आलोक में छापेमारी की। इसी दौरान बाइक पर सहार हथियारबंद तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। कहा कि अब एरिया कमांडर कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT