logo

राज्यपाल ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगे आरोपों की जांच का राज्य सरकार को दिया निर्देश, कहा- राजभवन को भी भेजें रिपोर्ट

RAJAYPAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य सरकार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही जांच से संबंधित रिपोर्ट राजभवन को भी भेजने को कहा है। इस संबंध में राजभवन से राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है। विधायक सरयू राय के आरोपों के आधार पर राज्यपाल ने जांच के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि विधायक सरयू राय ने 2 मई को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पास प्रतिबंधित पिस्तौल है। साथ ही महिला के साथ वायरल अश्लील वीडियो चैटिंग के संबंध में भी जानकारी दी। इसके साथ ही राय ने राजयपाल को जानकारी दी कि पुलिस के पास सबूत रहने के बवाजूद भी उन पर को कार्रवाई नहीं की जा रही है।  

राज्यपाल ने सरयू राय को किया था आश्वस्त

इस दौरान विधायक ने राज्यपाल को बताया कि आर्म्स एक्ट की धारा-25 तहत यदि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई की तो मंत्री बन्ना गुप्ता को कम से कम 7 वर्षों की सजा हो सकती है। लेकिन, राज्य सरकार कांग्रेस पार्टी के दबाव में चल रही है और स्वतंत्र निर्णय लेने में सक्षम नहीं है। यही कारण है कि गंभीर आरोप लगने के बाद भी मंत्री की जांच नहीं हो रही है। मंत्री द्वारा अवैध हथियार रखने की जानकारी 28 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को दी गई थी। उनके पास न केवल प्रतिबंधित हथियार है, बल्कि वे इसका प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर कर रहे हैं। मैंने राज्यपाल को भारत सरकार के गृह मंत्रालय का वह पत्र भी दिखाया, जिसमें साफ कहा गया है कि यदि ग्लॉक पिस्तौल किसी के पास भी हो तो प्रशासन उसे जब्त कर मालखाना में रख दे। एक सप्ताह । बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस ने हथियार जब्त नहीं किया है। वहीं, सरयू राय द्वारा लिखित शिकायत पर राज्यपाल ने सरयू राय को आश्वस्त किया था कि वे राज्य सरकार से इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहेंगे।   

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT