logo

अनूठा मामला : नामांकन लेकर परीक्षा लेना भूला रांची विश्वविद्यालय, छात्र परेशान

ru1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची विवि के परीक्षा विभाग का एक अनूठा मामला सामने आया है। जिसमें विवि की गैरजिम्मेदारी साफ दिख रही है। मामले को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, सत्र 2021 -23 के पोस्ट बेसिक नर्सिंग के छात्रों का नामांकन 2021 मे लिया गया है। नामांकन हुए तक़रीबन 2 साल बीत  चुका है। अब तो छात्रों का कोर्स भी लगभग पूरी होने के कगार पर है। बाबजूद इसके विवि इसकी परीक्षा ही नहीं ले रहा है। मामला प्रकाश मे आने के बाद विभिन्न कॉलेजों के नर्सिंग की छात्राएं गोलबंद होकर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व मे रांची विवि के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से मिलने रांची विवि पहुचें।


कुलपति ने दिया आश्वासन
कुलपति के बुलावे पर छात्राएं कुलपति कक्ष में उनसे मिली। इस गंभीर समस्या से उन्हें अवगत कराया। मामले को सुनकर कुलपति ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया और छात्रों को आश्वस्त किया की बहुत जल्द इसी महीने मे छात्रों का फॉर्म भरवाकर अगले महीने प्रथम वर्ष एवं उसके तुरंत बाद द्वितीय वर्ष की परीक्षा ले ली जाएगी। कुलपति के आश्वासन के बाद छात्र लौट गये।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT