logo

रिमांड के पहले दिन ईडी की पूछताछ : निलंबित IAS छवि रंजन, प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को पहचानने से किया इंकार

ED13.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड में जमीन घोटाले के आरोपों में घिरे निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन से ईडी ने रविवार को रिमांड के पहले दिन पूछताछ की। इस दौरान ईडी द्वारा अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश के संबंध के बारे पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया। लेकिन, ईडी के अधिकारियों ने जब दोनों से परिचय के संबंध में सबूत दिखाए, तो छवि रंजन चुप्प हो गए। इसके साथ ही ईडी के अधिकारियों ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल के बारे पूछा कि विष्णु अग्रवाल को कब से जानते हैं। इसके जवाब में छविरंजन ने बताया कि जब उनकी पोस्टिंग रांची डीसी के रूप में हुई, तब से ही वो विष्णु अग्रवाल को जानते हैं। ईडी ने छवि रंजन से विष्णु अग्रवाल के पक्ष में बड़गाईं की एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के बदले गोवा के पांच सितारा होटल की ट्रिप को लेकर भी सवाल पूछे। इन सब सवालों पर छवि रंजन असहज नजर आए। ईडी ने छवि से यह भी पूछा कि उन्होंने कौन- कौन सी विवादित जमीन को लेकर विष्णु अग्रवाल को फायदा पहुंचाया। ऐसे सवालों पर छवि चुप्पी साध ले रहे थे।

ईडी ने सेना की जमीन मामले भी की पूछताछ

पूछताछ के दौरान रांची में सेना की 4.55 एकड़ जमीन भी फर्जी मालिक प्रदीप बागची को खड़ा कर कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़ी कंपनी जगतबंधु टी एस्टेट को बेच दी गई थी । इस खेल में शामिल होने के विषय में ईडी ने छवि रंजन से सवाल किया। अधिकारियों ने छवि रंजन से पूछा कि उन्होंने बतौर रजिस्ट्रार तत्कालीन सब रजिस्ट्रार को जमीन की रजिस्ट्री जगतबंधु टी एस्टेट के पक्ष में करने का आदेश क्यों दिया। लेकिन, इस सवाल पर छवि रंजन ने अमित अग्रवाल से भी पहले किसी भी तरह का परिचय होने से इंकार कर दिया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT