logo

अलकतरा घोटाला मामले में 6 आरोपियों को समन जारी, 8 मई को कोर्ट में होना है हाजिर

ALKATRA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

अलकतरा घोटाला में 1.08 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी कोर्ट ने संज्ञान लिया। जिसमें 6 आरोपियों को 8 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया है। जिसमें महेश मेहरा एवं नागवंत पांडेय सहित कोशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, कौशल्या टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड, कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड, बंगाल केडीसी हाउसिंग डेवलपमेंट लिमिटेड शामिल हैं। ईडी ने इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इस मामले में ईडी ने ईसीआईआर 3/2023 दर्ज किया है। मालूम हो कि ईडी ने वर्ष 2021 में झारग्राम में कोशल्या हेरिटेज होटल को जप्त किया था। कंपनी द्वारा 59 रसीद जमा की गई थी। जिसमें से 33 रसीद सही मिली थी। जबकि, 560.959 मेट्रिक टन अलकतरा से संबंधित 1.08 करोड़ वाली रसीद फर्जी पाई गई थी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT