logo

अब बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड करते दिखाई दिए तो सीधा अभिभावक को जाएगा फोन

TRAFIC2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
तेज रफ्तार और यातायात नियमों में बरती जा रही लापरवाही के कारण हर दिन हजारों लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां देते हैं। प्रशासन की तरफ से हर बार सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए नये-नये ट्रैफिक रूल लाए जाते हैं लेकिन युवा वर्ग इसे हल्के में ले लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड में घूमना महंगा पड़ सकता है। दरअसल अब युवा वर्ग और स्कूली बच्चे अगर बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड में दिखे तो उनते खिलाफ सख्ती बरती की जाएगी। पकड़े गए बच्चों के अभिभावकों को तुरंत इसकी जानकारी फोन पर दी जाएगी। अभिभावकों को यह बताया जाएगा कि उनके बच्चे कहां हैं और बिना हेलमेट ट्रिपल राइड कर रहे हैं। अभिभावकों से कहा जाएगा कि वह बच्चों को ट्रिपल राइड नहीं करने दें और बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना दें। यह अभियान शहर के बाहरी इलाकों और रिंग रोड पर भी चलाया जाएगा। 


अभिभावकों ने जताया है आभार 
जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने इसकी पहल की है। पिछले दिनों जांच के दौरान बिना हेलमेट ट्रिपल राइड जो बच्चे पकड़े गये हैं  उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी भी दी गई है। जानकारी देने पर अभिभावकों ने आभार जताया है। बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का भरोसा भी दिया है। हाल के दिनों में कई स्कूली बच्चों को बाइक पर स्कूल यूनिफॉर्म में भी वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। उनके पास लाइसेंस भी नहीं था। हालांकि चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। डीटीओ प्रवीण प्रकाश के अनुसार सड़क हादसों की बढ़ती संख्या और इसमें युवाओं की मौत अधिक होने के में कारण प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT