logo

झारखंड : 44 नगर निकायों के स्ट्रीट वेंडरों का होगा सर्वे, जानें कितने को सर्टिफिकेट देने का है लक्ष्य

01013.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची सहित राज्य भर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को काफी परेशानी होती है। एक ओर सड़क जाम के कारण इन्हें प्रशासनिक कार्रवाई उठानी पड़ती है तो दूसरी ओर ट्रैफिक को लेकर भी इन पर सवाल उठते रहते हैं। मगर फुटपाथ दुकानदारों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ऐसे दुकानदारों का सर्वे होगा। दरअसल नगर विकास विभाग ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) 2.0 का प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत राज्य के 44 नगर निकायों के फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे होगा। जानकारी के अनुसार करीब 10 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग देने का टारगेट रखा गया है। इसके अलावा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए 3000 सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है।

39 वेंडिंग जोन बनाए जाने थे, 11 ही बन पाए
राज्य में 66135 फुटपाथ विक्रेताओं को सर्वे करके चिन्हित किया गया था। जानकारी के अनुसार करीब 46672 स्ट्रीट वेंडर्स को सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग दिया गया है14वें वित्त आयोग के तहत 18 वेंडिंग जोन बनाए जाने थे, जिसमें 16 का निर्माण हुआ। वहीं, 15वें वित्त आयोग में 39 वेंडिंग जोन की स्वीकृति मिली थी। लेकिन सिर्फ 11 का निर्माण कार्य पूरा हुआ है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT