logo

सरकारी स्कूल के मिड डे मील में जहरीला सांप मिलने से हड़कंप,100 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती

SAANP1.jpg

द फॉलोअप डेस्क                                      

बिहार के अररिया जिले के स्कूल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है। जहां मिड डे मील में जहरीला सांप का मरा हुआ बच्चा मिलने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया।  लेकिन, तब तक 100 से भी अधिक बच्चे खाना खा चुके थे। आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। परिजनों को जैसे ही मामले की सूचना मिली तुरंत ही सभी अपने बच्चों को देखने अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। घटना जोगबनी नगर परिषद के अमौना मिडिल स्कूल की है।

प्रशासन ने परिजनों को कराया शांत

घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार को स्कूल में रोज की ही तरह मिड डे मील परोसा जा रहा था। इसी बीच ये पता चला कि भोजन में मरा हुआ सांप किसी तरह गिर गया है। जिसे देखते ही सभी के हाथ पांव फूलने लग गए। इस बीच 100 से भी अधिक बच्चों को खाना परोसा जा चुका था। ऐसे में बिना देरी किए सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद जब परिजन स्कूल पहुंचे तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी तरह प्रशासन ने लोगों को शांत कराया। वहीं, मौके पर एसडीओ और डीएसपी पहुंचे जो मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के मुताबिक एसडीओ खुद अस्पताल में बच्चों की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल सभी बच्चे ठीक हैं।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz