logo

सिमडेगा में उपवास खत्म करने के बाद समोसा खाने की जिद कर रही थी बेटी, मां ने रोका तो उठा लिया ये कदम

SUCIDE_(2)2.jpeg

सिमडेगा 
सिमडेगा में एक छात्रा ने करम पर्व का उपवास रखा था। उपवास खत्म करने के बाद उसने मां से समोसा खाने की इच्छा जाहिर की। इसके लिए वो अपने दोस्तों के साथ बाजार जाना चाहती थी। लेकिन मां ने इसकी इजाजत नहीं दी तो छात्रा ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल दहला देने वाली यह घटना सिमडेगा के कुजरूम भंडार टोली में मंगलवार को घटी है। बताया जाता है कि छात्रा का नाम पूजा कुमारी है और उसने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी। आत्महत्या से पहले उसने करम पर्व पर अपने भाई की सुरक्षा के लिए उपवास रखा था। मिली खबर के मुताबिक मंगलवार की सुबह उसने पारण भी किया था। 

इस तरह घटी घटना 
पारण करने के बाद उसने मां से समोसा खाने के लिए वीरू बाजार जाने की बात कही। इस पर मां ने उसे बाजार जाने से मना कर दिया। छात्रा इसके बाद इसके बाद अपने कमरे में गयी और फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी। दूसरी तरफ, हादसे से अनजान मां किचन में खाना बना रही थी। खाना तैयार हो जाने के बाद उसने बेटी को आवाज दी। बेटी नहीं आयी तो उसने खुद कमरे में जाकर उसे देखा। अंदर का नजारा देखकर मां के पैरों तले की जमीन खिसक गयी। बेटी फांसी पर झूल रही थी और उसकी जान निकल चुकी थी। मां का चीखना-चिल्लाना सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे और छात्रा को सदर अस्पताल लेकर गये। यहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।