logo

राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूजेंगी शहनाई, मध्यप्रदेश की पूनम लेंगी सात फेरे

जददलोस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी की शहनाई गूंजने जा रही हैं। राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी होने जा रही है। यह अवसर मिला है मध्यप्रदेश के शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता को। पूनम सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। 12 फरवरी को को समारोह होगा। पूनम के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय की। शादी में चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे। रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने की प्राथमिक औपचारिकताएं की जा रही हैं, ताकि राष्ट्रपति भवन में प्रवेश मिल सके। पूनम बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं और उन्होंने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में  M.A. किया है। इसके अलावा उन्होंने बी.एड B.Ed की पढ़ाई भी की है। 


 

Trending Now