logo

मजदूरी करने दिल्ली जा रहा था तिसरी का युवक, सासाराम के पास रेलवे ट्रैक पर कटकर हो गयी मौत 

death8.jpg

गिरिडीह 
सासाराम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है, जो ट्रेन से कटने के कारण क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड स्थित पनियाय गांव निवासी 24 वर्षीय अनिल किस्कू के रूप में हुई है। मौत के कारणों को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अनिल किस्कू दिल्ली में मजदूरी का काम करता था और हाल ही में अपने गांव पनियाय आया हुआ था। मंगलवार को वह फिर से दिल्ली जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही उसकी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई।


पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
बुधवार सुबह पुलिस ने परिजनों को फोन कर बताया कि अनिल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है और उसका शव सासाराम अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने शव की तस्वीरें भी परिजनों को भेजीं। जैसे ही यह खबर घर पहुंची, वहां मातम पसर गया। अनिल की पत्नी, मां और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। परिवार और गांव के कुछ लोग अनिल का शव लेने के लिए सासाराम रवाना हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश के तहत अनिल की मौत हुई है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest