रांची
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रांची जिला समिति द्वारा आज कोकर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के एसोसिएशन भवन में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस समारोह में झारखंड विकास मोर्चा के राकेश कुमार सिंह, पीयूष कुमार, स्मिता प्रिया और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार ने सैकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ली।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक डॉ. हेमलाल कुमार मेहता, संयोजक अश्विनी शर्मा, संयोजक झबुलाल महतो और संयोजक नयनतारा उरांव ने सभी नए सदस्यों को सदस्यता रसीद और पार्टी का अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें पार्टी में शामिल किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप मिर्धा, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष फरीद खान, महिला नेत्री उषा उरांव, पूर्व अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष परवेज आलम गुड्डू, नामकुम प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष साहिल कुमार यादव, युवा नेता गोपाल पांडे, छात्र नेता इरफ़ान खान, अतीकुर रहमान, काशीफ रजा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।