logo

आमजन की समस्याओं को हल करने के लिए हुसैनाबाद में लगेगा कैम्प - उपायुक्त

dc_0026.jpg

पलामू 
पलामू जिला प्रशासन की टीम 27 फरवरी 2025 को हुसैनाबाद पहुंचेगी। हुसैनाबाद के अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप कार्यालय का आयोजन कर पदाधिकारी एवं विभिन्न कार्यालयों के कर्मीगण आमलोगों की समस्याएं सुनेंगे एवं उसका त्वरित समाधान करेंगे। कैंप कार्यालय में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ लोगों को प्रदान किया जाएगा। यहां आमलोगों के लिए कई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतों का  निष्पादन किया जाएगा। जिला प्रशासन की टीम पहुंचने से आम लोगों को अपने नजदीकी अनुमंडल क्षेत्र में ही सरकारी सेवाओं का लाभ सहजता से मिल सकेगा। यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही।

अनुमंडल स्तर पर आयोजित कैंप कार्यालय अधिष्ठापन के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप कार्यालय का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रत्येक माह के चतुर्थ गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप कार्यालय अधिष्ठापित होगा। फरवरी माह में चतुर्थ गुरुवार 27 फरवरी को है, ऐसे में निर्धारित कैलेंडर के अनुसार हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में 11 बजे से कैंप कार्यालय का अधिष्ठापन कर लोगों को सेवाएं प्रदान की जाएगी। उपायुक्त शशि रंजन ने आम लोगों से अपील किया है कि संबंधित कैंप कार्यालय में पहुंचकर किसी भी सरकारी योजना का लाभ, शिकायत या समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से कैंप कार्यालय में उपस्थित होकर अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है। 

उपायुक्त ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर आयोजित कैंप कार्यालय में कई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें मुख्य रूप से परियोजनाओं एवं योजनाओं की भूमि चिन्हित, हस्तकत एवं विवाद समाधान किया जाएगा। वहीं वन भूमि के बदले अन्य भूमि/ सरकारी भूमि स्थानांतरण, बिजली बिल संबंधी शिकायतों का समाधान, पेयजल समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं इससे संबंधित शिकायतों का त्वरित निष्पादन कर आमजनों को सरकार की योजनाओं से अच्छादित करने का कार्य होगा। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest