logo

भूमि घोटाला मामले में रैयत जयंत करनाड ने ED के सामने कराया अपना बयान दर्ज

ED15.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भूमि घोटाला मामले में मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को सेना के कब्जे वाली जमीन के मालिक जयंत करनाड सहित 13 लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश है। समन के बाद जमीन के असली मालिक जयंत करनाड 10 मई बुधवार को रांची स्थित ईडी कार्यलाय पहुंचे। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय में जयंत करनाड ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराया।

कनीश्नर नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के मुताबिक

मालूम हो कि रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला मामले की ईडी जांच कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व कनीश्नर नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना की 4.55 एकड़ भूमि के खतियानी रैयत प्रमोद नाथ दास गुप्ता की इकलौती बेटी सरस्वती दास गुप्ता थी। और उनके पति मंजेश्वर लक्ष्मण राव थे। रिपोर्ट के अनुसार सरस्वती दास और मंजेश्वर लक्ष्मण के दो बच्चे थे। जिनमें एक का नाम बीएम मुकंद राव और मालती करनाड थे। बीएम मुकुंद राव की कोई संतान नहीं हुई। जबकि, मालती का एक बेटा जयंत करनाड है। मालती करनाड की मौत के बाद जमीन का वास्तविक मालिक (वारिस) जयंत करनाड ही।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT