logo

81 में से 72 विधायकों ने 60-40 नियोजन नीति के विरोध में दर्ज कराया अपना समर्थन

DEVENDRA2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राज्य में 60/40 नियोजन नीति के विरोध को लेकर छात्र लगातार 5 महीनों से आंदोलनरत हैं। कभी विधानसभा का घेराव तो कभी सरकार के खिलाफ सड़कों पर मशाल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया। तमाम आंदोलन के बाद अब छात्र 60/40 नियोजन नीति को एक अलग दिशा में ले जा रहे हैं। दरअसल, छात्रों ने महा जन आंदोलन के नाम से अभियान की शुरुआत की है। जिसमे राज्य के 81 विधायकों और सांसदों से 60/40 नीति के विरोध में उनका समर्थन लिया है। चार चरणों में होने वाले इस आंदोलन का पहला चरण समाप्त हो चूका है। पहले चरण में छात्रों ने 81 विधायकों से मिलकर उनसे समर्थन पत्र में हस्ताक्षर लेने की कोशिश की। छात्रों के अनुसार 81 विधायकों में से 72 विधायकों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर 60/40 नीति के विरोध में सहमति जताई। जिसे लेकर छात्रनेता देवेंद्र नाथ महतो ने रांची के ऑक्सीजन पार्क स्थित एक प्रेस वार्ता रखा था। जिसमें उन्होंने बताया कि पहले चरण के आंदलोन में उन्हें सकारत्मक प्रतिक्रिया मिली। राज्य के आंदोलनकारी नेता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता दिशोम गुरु से भी उनकी मुलाकात हुई। उन्होंने ने भी 60/40 के विरोध में हामी भरी। देवेंद्र नाथ ने बताया की सरकार नियोजन नीति के संबंध में बिना गजट प्रकाशित किए 60/40 के अनुपात से विभिन्न सरकारी विभागों में लगभग 3.52 पद रिक्त हैं साथ ही रिक्त पड़े पदों के विरुद्ध विज्ञापन में झारखंड शब्द को गायब करके तृतीय और चतुर्थ वर्ग के नौकरी में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा को शामिल न करके बाहरी लोगों को आमंत्रित कर झारखंडियों का हक मारने का काम किया। अगर सरकार खतियान आधारित नियोजन नीति को लाती है तो राज्य के हर घर के प्रत्येक स्थानीय को एक सरकारी नौकरी मिलेगी। कहा की अगर सरकार तब भी हमारी मांगों को नहीं मानी तो हमलोग उन तमाम विधायक और सांसद द्वारा समर्थन प्राप्त पत्रों को लेकर राज्यपाल के पास जाकर उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराएंगे। और पूरे झारखंड में उग्र आंदलोन करेंगे।

महा जन आंदलोन का प्रारूप

प्रथम चरण में 10 से 25 मई तक 15 दिवसीय आंदलोन में सभी विधायकों और सांसदों से मिलकर उनका समर्थन लेना। दूसरे चरण में 26 मई से 8 जून तक सखुआ के पत्ते के साथ मांदर, नगाड़ा बजाकर राज्य भर में घूमकर लोगों को 60/40 नीति के विरोध प्रदर्शन में शामिल करना। तीसरे चरण में मशाल जुलूस और चौथे में 10 से 11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद को लेकर रणनीतियां बनाई गई।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N