जामताड़ा
जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी जीवनदीप होटल के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम 7:00 बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर दो युवक दुमका से जामताड़ा की ओर आ रहे थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर दो युवक जामताड़ा से दुमका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।