logo

मुख्यमंत्री के पहल से रोशन हो रही मुसहरों की जिंदगी, 10 परिवारों को दिया गया जमीन

musahar.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

मुसहर जाति आज भ सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रुप से अतिपिछड़ा हुआ है। भले ही हम विकसित होने का दंभ भरते हों लेकिन ग्रामीण इलाकों में बसने वाले मुसहर जाति के लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन अब जिंदगी में बदलाव लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। झारखंड में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर मुसहरों की जीवन में बदलाव लाने का प्रयास चल रहा है। इसकी एक बानगी देखने को मिली आज पलामू जिले में। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पलामू के नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखंड के नौडीहा पंचायत स्थित कोइरीपतरा गांव में 10 मुसहर परिवार के बीच आवासीय भूमि का पट्टा वितरण किया गया। सभी परिवारों को सरकार की ओर से 3-3 डिसमिल आवासीय भूमि दी गई है।  अब मुसहर परिवार इस भूमि पर घर बनाकर रहेंगे। इन परिवारों को अंबेडकर आवास योजना से जल्द लाभान्वित किया जायेगा। बता दें कि पहले भी जिले के लोगों को जमीन का पट्टा दिया गया था।

मुसहर परिवारों का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश

पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वैसे मुसहर परिवार जिनका अबतक आधार कार्ड नहीं बना है, उनको चिन्हित कर पहले उनका आधार कार्ड बनाया जायेगा। साथी ही मुख्यमंत्री ने इन परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार जिले के मुसहर परिवारों को भी चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N