logo

छठी JPSC में आरक्षित उम्मीदवारों के कैडर आवंटन को लेकर दायर याचिका पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को 

JPSC10.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
छठी जेपीएससी में जिन आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की तरह अंक प्राप्त किया था, उन्हें सामान्य का मानते हुए कैडर दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई है। अब अगली सुनवाई 3 जुलाई को होनी है। बता दें कि कल की सुनवाी चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत में हुई। सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई थी। पहले की सुनवाई में अदालत ने सभी सफल अभ्यर्थियों को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को था। मालूम हो कि इस मामले के याचिकाकर्ता चंदन कुमार एवं अन्य हैं। एकल पीठ ने जेपीएससी के जवाब पर संतुष्टि दिखाते हुए इसे खारिज कर दिया था। एकल पीठ के आदेश को याचिकाकर्ता ने चुनौती दी है। याचिकाकर्ता के अनुसार जेपीएससी का यह निर्णय गलत है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT