logo

15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने किया आत्मसमर्पण, झारखंड-बिहार में 100 से अधिक मामले हैं दर्ज

SURENDER.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भाकपा माओवादी कमांडर और 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू 4 अप्रैल गुरुवार को रांची स्थित आईजी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर इंदल गंझू ने आईजी अभियान एवी होमकर, रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज, सीआरपीएफ के अधिकारी, हजारीबाग डीआईजी नरेंद्र सिंह और चतरा एसपी राकेश रंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया।  

भाकपा माओवादी संगठन में था रिजनल कमांडर

इंदल गंझू उर्फ उमा उर्फ इंदल पिता बरिहर भोक्ता बिहार के गया इमामगंज थाना क्षेत्र के असरैन गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ खिलाफ 145 मामले दर्ज हैं। जिनमें चतरा जिला में 48, पलामू जिले में 01, हजारीबाग जिले में 05 और गया जिले में 54 मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह भाकपा माओवादी संगठन में रिजनल कमांडर था और सरकार ने उसपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस की दबिश से परेशान होकर इंदल ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जाता है कि 3 अप्रैल को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच चतरा के लावालौंग में हुई मुठभेड़ में इंदल गंझू भी शामिल था। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टी होना बाकी है। मामलूम हो कि उस मुठभेड़ में कमांडर मारे गए थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT