logo

सिमडेगा : एमवीआई ने चलाया वाहन जांच अभियान, 14 हजार वसूला जुर्माना

WAHAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सिमडेगा थाना के पास मंगलवार को मोटरयान निरीक्षण गोपीनाथ डे के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा टीम एवं दल बल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी वाहनों के कागजातो की जांच की गई। समुचित कागजात नहीं दिखा पाने वाले चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। इसी क्रम में उन्होंने नियमों के अनुकूल वाहन चलाने वालों के चलान काटे। इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा टीम ने कुल 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

यातायात नियमों का पालन करें लोग-  मोटरयान निरीक्षक

मौके पर मोटरयान निरीक्षक ने कहा की पिछले कुछ दिनों में यह देखा गया है कि सिमडेगा में सड़क सुरक्षा को लेकर लोग गंभीर नहीं है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के अनेकों मामले समाचार फत्र और टेलीविजन के माध्यम से सुनने को मिलता है। इसमें विशेष रूप से व्यस्त लोगों को और बच्चों को देखा गया है। मोटरयान निरीक्षक सिमडेगा गोपीनाथ डे सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष संदेश देते हुए कहा कि सड़क पर चलते हुए अपना और सामने वाले का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने बताया कि जो बच्चे हैं खासकर वह सड़क को पार करते हुए इधर-उधर नहीं देखते हैं कि कौन सी वाहन आ रही है और धड़ल्ले से सड़क पार कर जाते हैं। सड़क दुर्घटना का यह भी एक प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते हुए दूसरे वाहन से एक विशेष दूरी बनाना बहुत जरूरी है। सड़क पार करते हुए दाएं बाएं एक बार जरूर देख लें और सुरक्षित रूप से सड़क पार करें। जिसे आप सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते हुए अकसर ऐसा देखा गया है कि जो बाइक राइडर्स होते हैं वह अचानक ब्रेक लगा देते हैं। जिससे पीछे से आ रही गाड़ियां अपनी रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर पाती है और यह सड़क दुर्घटना का कारण बन जाता है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सड़क पर चलते हुए अपना और सामने वाले का विशेष ध्यान रखे। ये बहुत जरूरी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT