logo

चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

AAG15.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची के बुंडू के पास मंगलवार रात एक कार में आग लगने की घटना घटी। सड़क पर चलते-चलते कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। हालांकि इस घटना में कार चालक बाल बाल बच गए। टाटा रोड जमजूवा कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास चलती कार में जब आग लगी तो चालक की जान थोड़ी देर के लिए आफत में फंस गई। जिसके बाद चालक किसी तरह से कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसमें उन्हें हल्की चोट भी आई। जानकारी के मुताबिक रांची के रहने वाले पवन शर्मा किसी काम के लिए अपनी एक्सयूवी 500 कार से निकले थे। जिसका नंबर JH 0ID- 7000 है।

देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख

घटना के संबंध में बताया गया कि पवन शर्मा खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था। इसी दौरान अचानक कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास उनके बोनट से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख उन्होंने गाड़ी रोक दी। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी का बोनट खोला, लेकिन, चंद ही मिनट में इंजन समेत पूरी गाड़ी आग के गोले में बदल गई। जहां देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। वहीं, उन्होंने घटना के संबंध में उन्होंने 100 नंबर में डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना के फौरन पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जबतक फायर ब्रिगेड आती तबतक पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई थी। वहीं, बुधवार को घटना के संबंध में नामकुम थाना में लिखित स्नहा दर्ज कराया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT