logo

DPS मथुरा रोड में नाबालिग छात्र ने भेजा था बम का फर्जी ई-मेल, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

DPS.jpg

द फॉलोअप डेस्क

दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS)म थुरा रोड को ई-मेल के जरिए मिली बम की धमकी का खुलासा कर दिया है। बम की धमकी भेजने वाले स्कूल के 16 वर्षीय छात्र के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने पुष्टि की है कि यह द्वारा भेजा गया फर्जी ईमेल था। बताया कि इसे लेकर छात्र ने स्वीकार करते कहा कि उसने सिर्फ मनोरंजन के लिए यह शरारत की थी। सूत्र के मुताबिक, काउंसिलिंग के दौरान छात्र ने यह बात कही है कि सादिक नगर में द इंडियन स्कूल में इसी तरह की घटना हुई थी। जिसके बाद उसके मन में यह विचार आया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते बुधवार को मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को ई-मेल आया था। जिसमें बम की धमकी मिली थी। जिसकी सूचना के बाद स्कूल से सभी छात्रों को हटा दिया गया। इसके बाद स्कूल परिसर की तलाशी ली गई। लेकिन, कुछ भी नहीं मिला।

तलाशी में नहीं मिला था बम- पुलिस अधिकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते बुधवार को डीपीएस, मथुरा रोड को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, इसके बाद छात्रों को वहां से हटा दिया गया और परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त दक्षिण-पूर्व राजेश देव ने कहा था कि बुधवार सुबह लगभग 7.50 बजे, स्कूल के प्रिंसिपल ने हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के एसएचओ को फोन किया था। जिसमें बताया कि उन्हें उनके स्कूल के आधिकारिक मेल पर एक मेल मिला है कि स्कूल में एक बम लगाया गया है। और सुबह 9 बजे इसमें विस्फोट किया जाएगा। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंची और छात्रों को स्कूल से बाहर हटा दिया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा परिसर में तलाशी ली गई। लेकिन, कोई बम नहीं मिला।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT