logo

रांची : श्री महावीर मंडल रांची की बैठक संपन्न, लिये गये कई निर्णय

mahavir.jpg

रांचीः
श्री महावीर मंडल रांची के सभी पूर्व अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री एवं सभी पुराने सदस्यों के साथ श्री महावीर मंडल रांची के सभी नव नियुक्ति पदाधिकारियों एवं सभी क्षेत्र प्रमुख अखाड़ाधारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक सरोवर महादेव मंदिर में की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने की एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष  राज किशोर एवं धन्यवाद ज्ञापन कैलाश केसरी ने की ।

 

बैठक में सर्व सहमति से लिया गया फैसला 

1. जय सिंह यादव के द्वारा पूर्व अध्यक्षो एवं महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी एवं अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारने की धमकी देने एवं हिन्दू विरोधी और महावीर मंडल विरोधी कार्य करने के विरोध में श्री महावीर मंडल रांची की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया ।

2. श्री रामनवमी मोहत्सव 2022 के सफल आयोजन के लिए सभी पूर्व अध्यक्ष , पूर्व मंत्री एवं सभी वरिष्ठ सदस्य के नेतृत्व में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है ।

3. पूर्व अध्यक्षो एवं महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी एवं अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारने की धमकी देने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद जय सिंह यादव पर कोई करवाई नही होने के कारण सदस्यों ने रोष व्यक्त किया एवं अभिलंब कार्यवाही की मांग की ।

बैठक में पूर्व मंत्री ललित ओझा ने बताया कि श्री महावीर मंडल की कमिटी भांग होने के बाद किसी भी व्यक्ति या पदाधिकारी को बैठक बुलाने का कोई अधिकार नही है । अगर कोई बैठक बुलाता है तो वो असंवैधानिक है । जिला प्रशासन को अभिलंब हस्तक्षेप कर वैसे व्यक्ति के ऊपर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए ।

ओझा ने कहा कि श्री रामनवमी मोहत्सव 2022 के सफल आयोजन के लिए सभी पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली जाए एवं मेरी ( ललित ओझा )  जहा जरूरत होगी मैं वहा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा ।


ये सभी रहे मौजूद 

बैठक में मुख्य रूप से श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष  हीरालाल साहू , विजय साहू ,रामधन बर्मन ,  किशोर साहू , राजीव रंजन मिश्रा एवं पूर्व मंत्री  शंकर प्रसाद ,  ललित ओझा , बिंदुल वर्मा , रविन्द्र वर्मा , राकेश सिंह , सुभाष साहू , रवि वर्मा , लंकेश सिंह सहित दर्जनों पूर्व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही बाबूलाल ठाकुर , गोपाल पारीक , महेश चंद्र , डॉ जीवाधन प्रसाद , सुनील रंजन सहाय , राहुल सिन्हा चंकी , अभिषेक चौधरी , बलराम प्रसाद , प्रकाश चंद्र सिन्हा , प्रेम चंद्र लाल, पुरुषोत्तम मालाकर , गोपाल , अमरदीप साहू , शशांक शर्मा , राजेश सिन्हा , राम अनुज सिंह , बजरंग वर्मा , इंदर सिंह सहित सैकड़ों अखाड़ाधारी उपस्थित थे ।