logo

मार्क्सवादी समन्वय समिति ने बंद कराया BCCL परियोजना में उत्पादन, इस बात को लेकर नाराज हैं मजदूर 

mcc.jpg

धनबाद 

मार्क्सवादी समन्वय समिति के बैनर तले आम आदमी के अधिकार को लेकर BCCL दहीबाड़ी परियोजना का उत्पादन कार्य आज ठप कर दिया गया है। इस बाबत श्रमिक नेता गौरचंद्र धीवर ने बताया कि दहीबाड़ी परियोजना की वजह से तीन वर्ष पूर्व शेख अब्दुल एवं संजय मांझी का मकान नष्ट हो गया है। प्रबंधन से इस विषय कई बार वार्तालाप के बाद भी आश्वासन ही मिलता रहा है। पिछले एक सितंबर 2023 को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की वार्ता इसी संबंध में हो चुकी है। अरूप चटर्जी को उस समय परियोजना महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर दोनों भुक्तभोगी को मुआवजा मिल जाएगा। इसमें अब और किसी तरह का विलंब नहीं होगा।

पूर्व विधायक अरूप चटर्जी कर चुके हैं प्रबंधन से वार्ता 

इस वार्ता के बाद पहले से तय आंदोलन को मजदूरों ने टाल दिया था। लेकिन अफसोस की बात है कि 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में प्रबंधन की ओर से कुछ नहीं हुआ। बाध्य होकर आज परियोजना का कार्य ठप करना पड़ा है। इस संबंध में महाप्रबंधक से पूछे जाने पर उनका गुस्सा पत्रकरो के ऊपर ही फूट पड़ा। और कई बार आग्रह के बावजूद वे पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये बिना वहां से चले गये।