logo

चाईबासा में नक्सलियों के मंसूबा पर पुलिस ने फेरा पानी, तीन केन बम बरामद

bum.jpg

द फॉलोअप डेसक

एक तरफ पुलिस झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को पश्चिमी सिंहभूम के तेंदा गांव में देखने को मिला। जहां पुलिस को क्षति पहुंचाने के नियत से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा केन बम प्लांट किया गया। लेकिन, पुलिस की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा होते होते टल गया। पुलिस ने जिले के बंद गांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र तेंदा गांव के समीप के जंगल से तीन केन बम बरामद किया। जिसे पलिस ने जंगल में नष्ट कर दिया।

पुलिस को नुकसान पहुंचाने का था मंसूबा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंदा गांव जंगल में तीन केन बम प्लांट किया है। सूचना के आधार पर रविवार की सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन और कराईकेला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन केम बम बरामद किया। हालांकि, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में केन बम प्लांट किया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया और जंगल में ही नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा एक बड़ी घटना टल गई।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT