logo

सिमडेगा : कार्ड धारी को समय पर राशन कराएं उपलब्ध, कोई भी व्यक्ति न सोए भूखा- विधायक

VIRAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए लोगों को ग्रीन कार्ड योजना से आच्छादित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिमडेगा में शनिवार को विधायक भूषण बाड़ा और जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने शनिवार को प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों भ्रमण किया। जिसमें बाघटांड़, सिकरीयाटांड़ चोगोटोली गांव शामिल है। इस दौरान विधायक ने ग्रीन राशन कार्ड धारियों के बीच राशन का वितरण किया। साथ ही लाभुकों को राशन का पैकेट दिया। दरअसल, राज्य सरकार ग्रीन कार्ड योजना उन लोगों के लिए लाई है, जिनको राशन नहीं मिलता था। जो गरीब थे और राशन कार्ड की पात्रता तो रखते थे। लेकिन, राशन कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाता था। उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड योजना का उद्देश्य गरीब लोगों को मदद पहुंचाना है।

जरूरत मंद लोगों का हो राशन कार्ड- विधायक

विधायक ने कहा कि सभी कार्ड धारी को समय पर राशन उपलब्ध कराएं। कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसको प्राथमिकता दें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी जरूरत मंद लोगों का राशन कार्ड हो। राज्य के गरीब तक सरकार द्वारा दिए जा रहे अनाज को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज कुमार, विधायक प्रतिनिधि लुसियन मिंज, पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुजूर,मुखिया जसिंता उरांव आदि उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT