logo

कुड़मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, 64 ट्रेनें रद्द 

kurmi1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

कुड़मियों को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव किसी चीज पर पड़ रहा है तो वह है रेल। पिछले तीन दिनों से लगातार कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। कुड़मी समाज के आंदोलनकारी आद्रा डिवीजन के कुसतौर व खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। 2 हजार से भी ज्यादा लोग ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।  इस कारण हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित है। आज 64 ट्रेनों को रद्द किया गया है। दूसरी तरफ रद्द ट्रेनों की टिकटों की वापसी के लिए काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।  2 दिन में 136 ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द किया है। संभावना है कि आठ व नौ अप्रैल की ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। 


 

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 
टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस व बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस। 
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
 रांची-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस
टाटानगर के लिए: धनबाद-टाटा एक्सप्रेस, स्टील एक्सप्रेस।
पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, कंटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस, घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस।
बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस।
हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस।
हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस।
छत्तीसगढ़, मुंबई, पुणे के लिए: शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस।
हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस।
इसके अलावा झारग्राम, खड़गपुर, चक्रधरपुर, गोमो, हावड़ा के लिए चलने वाली मेमू एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT


इन ट्रेनों के रूट में बदलाव 
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की अप व डाउन ट्रेन को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर होकर पुरी की ओर रवाना किया गया।
पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस व लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस को टाटा से चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, आद्रा से मेदिनीपुर होकर शालीमार भेजा गया।