logo

खूंटी में बिना आवास बने लाभुकों के बीच आवंटित करने की थी तैयारी, सांसद ने कार्यक्रम किया रद्द

ARJUN3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण गरीबों को मिलने वाला प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सका। जिस वजह से सांसद को आवास आवंटन कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। दरअसल, खूंटी के जमुआदाग में भूमिहीन परिवारों को आवास तय समय में देना था। जिसे लेकर नगर पंचायत ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन, अभी तक आवास बनकर तैयार नहीं हुआ। जिस कारण केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा का लाभुकों के बीच आवास आवंटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी दी है कि अभी तक आवास बनकर तैयार ही नहीं हुए हैं और आवंटन की तैयारी हो गई। इसलिएअधिकारियों से बात करने के बाद सांसद अर्जुन मुंडा का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

 23 फरवरी 2022 को किया गया था शिलान्यास

मालूम हो कि है कि जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के जमुआदाग में 210 भूमिहीन परिवारों से आवास देने का वादा किया गया था। जिसमें कहा गया कि सितंबर तक उन्हें आवास आवंटन कर दिया जाएगा। मालूम हो कि जमुआदाग में बन रहे प्रधानमंत्री आवास (शहरी) किफायती आवास परियोजना का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने 23 फरवरी, 2022 को किया था। लेकिन, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आवास निर्माण पूरा नहीं हो सका। इसके बाद भी नगर पंचायत ने 44 लाभुकों को आवास आवंटन करने की तैयारी कर लिया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT