logo

5 साल में भी नहीं बना खिजुरबाहर व टोनिया का पुल, स्कूल जाने के लिए नदी पार करते हैं बच्चे

pul_1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के खिजूरबहार व टोनीया में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा पुल पांच वर्ष बीत जाने के बाद नहीं बन सका। संवेदक की लापरवाही के कारण धीमी गति से पुल का निर्माण कार्य होने से अब तक पूरा नहीं हुआ है। जिस वजह से ग्रमीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। बता दें कि पांच वर्ष पहले पुल का शिलान्यास तोरपा के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन एवं कोलेबिरा वर्तमान विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने किया था। ताकि यहां के ग्रामीणों को लाभ मिल सके। बच्चे स्कूल जा सके। व्यापारी अपना व्यापार का विस्तार कर सके। लेकिन, ग्रामीणों का वर्षों का सपना अबतक पूरा नहीं हुआ।

दो दर्जन ग्राम के लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि इस पुल के बनने से दो दर्जन ग्राम के लोगों को लाभ मिलेगा। खिजूरबहार व टोनीया में करीब दो दर्जन से अधिक गांव है। जिसमें 5000 से अधिक ग्रमीण निवास करते है। जिसमें प्रखंड के टोलियां खिजुरबहार कुलातुपु जामुडसोया,पांगुर,बरबेड़ा हुरदा हुर्दा ,चांदसाय,गेनमेर ,रायकेरा सहित विभिन्न गांव के लोगों को लाभ मिलेगा वहीं जलडेगा प्रखंड के ओडिशा,सारूबहार कई गांव शामिल है। वहीं, पुल बन जाने से यहां के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। बता दें कि ओडगा गांव में कई स्कूल है जहां बच्चे नदी पार करके जाते हैं। इसके बनने से उड़ीसा से भी सीधा संपर्क हो जाएगा लोगों को उड़ीसा आने जाने में सुविधा होगी। वहीं, गांव के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जल्द पुल निर्माण करने की मांग की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT