logo

उर्सुलाइन की श्रृष्टि ने कॉमर्स में मारी बाजी, 480 अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान

CBSE7.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जैक बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया। कॉमर्स में सृष्टि कुमारी ने 480 अंक लाकर टॉप किया है। महविश परवीन 479 अंक सेकंड और 475 अंक के साथ रिया कुमारी थर्ड टॉपर बनी हैं। सृष्टि और महविश परवीन उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की हैं जबकि रिया मारवाड़ी कॉलेज की हैं। टॉप 3 रैंक पर अपनी जगह बनाई थी। टॉप थ्री में उर्सुलाइन की भी दो और भी छात्राएं शामिल हैं। इंटर कॉमर्स की परीक्षा 28 हजार 382 बच्चों ने दी थी। इसमें 25 हजार 147 बच्चे सफल हुए, कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 88.60 है। इसमें प्रथम श्रेणी में 19 हजार 891 बच्चे सफल हुए, जिनका पास प्रतिशत 79.108। इसी तरह सेकंड डिविजन से 5 हजार 162 बच्चे पास हुए, जिसका प्रतिशत 20.53 रहा. वहीं तृतीय श्रेणी में 941 बच्चे पास हुए, जिनका प्रतिशत 0.37 रहा। वहीं, अगर पिछले साल के रिजल्ट को देखें तो कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

 

परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक ली गई थी। 
JAC 12th Arts, Commerce Result 2023: चेक करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्‍टेप 4: अ‍ब सब्‍मिट पर क्लिक करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N