logo

JSSC CGL एग्जाम - आठ साल से लिया जा रहा है आवेदन, परीक्षा आज तक नहीं हुई 

JSSC110.jpg

रांची 
जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग), सीजीएल यानी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा इस वर्ष भी लेगी या नहीं, इस पर असमंजस बरकरार है। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 2015 यानी आठ साल से इंतेजार कर रहे हैं। यह हाल तब है जब इन आठ साल के दौरान उम्मीदवारों से चार बार आवेदन भी मंगवाये गये हैं। हालांकि जेएसएससी की ओर से चौथी बार आवेदन लेने के बाद अभ्यर्थी की उम्मीदें इस बार बढ़ गयी हैं। लेकिन इसी के साथ उनका असमंजस भी बरकरार है। क्योंकि जेएसएससी ने आवेदन लेने के बाद भी परीक्षा की अंतिम तिथि तय नहीं की है। इसके लिए अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट देखते रहने के लिए कहा गया है। परीक्षा के लिए आयोग ने संभावित तिथि ही जारी की है। जो कि 16 और 17 सितंबर है। दूसरी ओऱ आयोग ने इस बात की भी सूचना नहीं दी है कि परीक्षा के लिए एमडमिट कब निर्गत  किया जायेगा। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इसकी सूचना भी वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी। 

2015 से ही लिया जा रहा आवेदन
बता दें कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से वर्ष 2015 से ही आवेदन लिया जा रहा है। परीक्षा के लिए पहली बार 2015 में विज्ञापन निकाला गया था। परीक्षा नहीं हुई और फिर 2019 में आवेदन के लिए विज्ञापन निकला गया। इसके बाद तीसरी बार वर्ष 2021 में उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाया गया। लेकिन इस साल भी परीक्षा नहीं ली गयी। अब, चौथी बार वर्ष  2023 में परीक्षा के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन मंगाया गया है। इससे छात्र कुछ रिलेक्स तो हैं लेकिन ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद एक महीने से अधिक गुजर चुके हैं। इसके बाद भी झारखंड कर्मचारी आयोग की ओर से परीक्षा की संभावित तिथि ही जारी की है। इस कारण अभ्यर्थियों में फिर से असमंजस बढ़ता जा रहा है। 


परीक्षा नहीं होने के कारण रुकी हैं ये नियुक्तियां 

सहायक शाखा अधिकारी 863
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 182
योजना सहायक 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो 185