logo

'द केरला स्टोरी’ पर इफान अंसारी बोले, हिंसा वाली सिनेमा दिखा कर झारखंड में सरकार बना लेंगे बाबूलाल, तो उन्हें मुबारक हो

babulal23.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो हत्यारा है जो समाज से नकारे हुए लोग हैं, वही केरला फाइल मूवी देखने जाए। मोहब्बत करने वाले लोग कभी यह मूवी देखने नहीं जाएंगे। इरफ़ान अंसारी ने कहा कि अगर बाबूलाल मरांडी हिंसा वाली सिनेमा दिखा कर झारखंड में सरकार बना लेंगे। तो उन्हें बहुत-बहुत मुबारक। साथ ही कहा कि ऐसे में जनता की सेवा करना या मेहनत करना बेकार है। लेकिन, हमारे डायनेमिक सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर हम मेहनत करेंगे जनता का काम करेंगे और उनका विश्वास जीतेगे।

बाबूलाल ने द केरला स्टोरी’ को लेकर किया ट्वीट

दरअसल, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने द केरला स्टोरी फिल्म देखन के बाद ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आज #TheKerelaStory फ़िल्म देखन का मौक़ा मिला। लव जिहादियों द्वारा होनहार युवतियों को प्रेम जाल में फांस कर भटकाने और जिहादी बनाने के बारे में जो कुछ दिखाया गया है। वह हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक है। उम्मीद है इससे सबक़ लेकर हमारे युवा-युवती ऐसे देश विरोधी ताक़तों से सतर्क रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में युवओं से अपील की  है। जिसमें कहा कि युवाओं से अनुरोध है कि वे इस फ़िल्म को ज़रूर देखें।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT