द फॉलोअप डेस्कः
नेता प्रतिपक्ष का सदन में होना बेहद जरुरी है। सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने से आसन्न को तकलीफ होता है। यह बातें स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने कही. वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहां कि सदन के अंदर नेता सदन और प्रतिपक्ष दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह दोनों गाड़ी के दो पहिया हैं। स्पीकर ने मीडिया के माध्यम से मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा से अपील किया कि वो इसपर विचार करें। मालूम हो कि अबतक भाजपा ने अपने विधायक दल का नेता नहीं चुना है।
3 मार्च को आएगा झारखंड का बजट
आगामी 24 फ़रवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है। इससे संबंधित तैयारियों के लिए स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने आज कई बैठकें की। सर्वदलीय बैठक के बाद अधिकारीयों के साथ भी स्पीकर ने बैठक की। इसके बाद प्रेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक भी की।