logo

मैट्रिक पेपर लीक : कोडरमा से 2 गिरफ्तार, गढ़वा में 3 नाबालिगों के खिलाफ FIR; ऑनलाइन कोचिंग से जुड़े हैं तार 

JAC_OFFICE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद राज्यभर में लगातार छापेमारी जारी है। जिला प्रशासन की विशेष टीम के साथ साइबर पुलिस और सीआईडी भी जांच में जुट गई है। गढ़वा, कोडरमा, गिरिडीह और जमशेदपुर में लगातार कार्रवाई हो रही है। गढ़वा में 3 नाबालिगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि कोडरमा में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों छात्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोह और उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा में पढ़ते हैं।

ऑनलाइन कोचिंग सेंटर से जुड़े हैं तार
पुलिस पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने ऑनलाइन कोचिंग सेंटर से जुड़े होने की बात कही, जो उडुपी, कर्नाटक से संचालित होता है। छात्रों ने बताया कि उनके भाई और बहन ने व्हाट्सएप ग्रुप पर विज्ञान का प्रश्न पत्र भेजा था। इस मामले में भवनाथपुर पुलिस ने एक कोचिंग सेंटर संचालक शाहिद अंसारी और 7 छात्रों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं, जमशेदपुर में भी एक विद्यार्थी को पुर्जा (नकल सामग्री) के साथ पकड़ा गया। 

आगामी परीक्षाओं पर भी जांच जारी
कोडरमा, गढ़वा और गिरिडीह में पेपर लीक की विस्तृत जांच चल रही है। जैक अध्यक्ष ने इन जिलों के डीसी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आगामी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक तो नहीं हुए हैं। अगर ऐसा कुछ सामने आता है, तो आगे की परीक्षाओं को लेकर प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Matric Paper Leak Online Coaching