logo

पलामू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर अनिल भुईयां को किया गिरफ्तार

ARREST3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के फरार कमांडर अनिल भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 2018 से उसकी तलाश थी। अनिल भुईयां पर पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र समेत कई इलाकों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।

बता दें कि अनिल भुईयां विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदास इलाके का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह इलाके में मौजूद है। इस इनपुट के आधार पर विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने अनिल को घासीदास इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी हो कि 2018 में पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया, जिसमें चार हथियार और कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए थे। इस घटना के बाद 6 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें अनिल भुईयां का नाम भी शामिल था। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि अनिल पर नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Palamu News Naxalite Commander TSPC