logo

पाकिस्तान के हादसे को बता दिया महाकुंभ का, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा

MAHAKUMBH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन और राज्य सरकार ने यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
यूपी पुलिस ने महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। अब तक 11 मामलों में कुल 137 सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर रही है।

फर्जी वीडियो को लेकर 36 अकाउंट पर केस दर्ज
21 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तान में हुई एक बस दुर्घटना को महाकुंभ से जोड़कर गलत जानकारी दी गई। इस झूठी अफवाह में कहा गया कि महाकुंभ जा रही बस नाले में गिर गई, जिससे 10 बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई। यूपी पुलिस ने इस फर्जी खबर का तुरंत खंडन किया और संबंधित 36 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कुंभ मेला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली।

यूपी पुलिस की अपील
यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, "कृपया बिना सत्यापित किए किसी भी भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया पर न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" महाकुंभ को लेकर किसी भी प्रकार की झूठी खबरें फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है, और ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई जारी है।

Tags - Prayagraj Uttar Pradesh Pakistan Mahakumbh Social Media