logo

अमित कुमार अग्रवाल की जमानत अर्जी पर HC में सुनवाई जारी, अगली सुनवाई 28 फरवरी को

high4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में अमित कुमार अग्रवाल की जमानत याचिका की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हुई। मामले में प्रार्थी की ओर से बहस जारी रही, और अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। प्रार्थी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा और हाईकोर्ट के अधिवक्ता रोहित रंजन सिंह ने पैरवी की।
इससे पहले पीएमएलए कोर्ट ने अमित अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की। इस मामले में ईडी ने अमित कुमार अग्रवाल के खिलाफ ईसीआईआर 1/2023 दर्ज किया है। इसमें अमित कुमार अग्रवाल, छवि रंजन सहित 10 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।
इसके अलावा, जमीन खरीद-बिक्री मामले को लेकर बरियातू थाना में अमित अग्रवाल, छवि रंजन और अन्य के खिलाफ कांड संख्या 141/2022 दर्ज किया गया है।

Tags - JHARKHANDJHARKHANDNEWSJHARKHANDPOSTLANDSCAMAMITAGARWAL