द फॉलोअप डेस्क
NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) ग्रेडिंग में गड़बड़ी को लेकर CBI ने पलामू के एक विश्वविद्यालय में छापेमारी की। यह कार्रवाई शनिवार देर शाम की गई, जिसमें लाखों रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए। इस दौरान CBI और NAAC की संयुक्त टीम ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से भी पूछताछ की।
देशभर में 10 जगहों पर छापेमारी
CBI की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक NAAC ग्रेडिंग घोटाले में देशभर के 10 स्थानों पर छापेमारी की गई। इन जगहों में पलामू, चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। छापेमारी के दौरान टीम ने 37 लाख रुपये नकद जब्त किए। साथ ही 6 लैपटॉप और एक iPhone 16 Pro बरामद किया। इसके साथ कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए।
विश्वविद्यालय सुदूरवर्ती इलाके में स्थित है, जहां CBI और NAAC की टीम करीब 2 घंटे तक रही। कुलसचिव से गहन पूछताछ की गई और दस्तावेज लिए गए। टीम विश्वविद्यालय के निदेशक को बुला रही थी, लेकिन वे मौके पर मौजूद नहीं थे। बता दें कि UGC देशभर के विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग देता है, जो NAAC टीम के निरीक्षण के आधार पर तय होती है। जांच में ग्रेडिंग में गड़बड़ी का मामला सामने आया, जिसके बाद CBI ने छापेमारी कर कार्रवाई शुरू की।