logo

इरफान अंसारी, राजेश व कोंगाड़ी को लग सकता है झटका, सस्पेंशन खत्म होने का करना होगा इंतजार

01010.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड कांग्रेस पार्टी के जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के लिए अच्छी खबर नहीं है। उन्हें जोर का झटका, धीरे से लग सकता है। क्योंकि, उनका सस्पेंशन फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रखा है। मतलब उन्हें सस्पेंशन खत्म होने का इंतजार करना होगा। हालांकि, 3 अप्रैल को ही तीनों विधायकों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। उनसे बातचीत को मीडिया में शेयर करते हुए तीनों विधायकों ने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने उनका सस्पेंशन जल्द खत्म करने का संकेत दिया था। साथ ही कहा था कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र जाएं और खुलकर काम करें। विधायकों ने वेणु गोपाल का हृदय से आभार प्रकट किया था। मगर पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों विधायकों को अभी अपने सस्पेंशन के खत्म होने का और इंतजार करना होगा।

दूसरा गुट भी हो गया है एक्टिव
विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बीते दिनों केंद्रीय नेतृत्व को बताया था कि मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गलत करार देते हुए quash कर दिया है। हमारे रग-रग में कांग्रेस है और मरते दम तक कांग्रेस ही रहेगा। हालांकि, इनके खिलाफ दूसरा गुट भी एक्टिव हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका सस्पेंशन खत्म नहीं हो इसके लिए वह केंद्रीय नेतृत्व को समझाने में कामयाब रहे हैं। इस बात को लेकर दूसरा गुट बेहद खुश है। दूसरे गुट की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व कोर्ट के निर्णय के बाद भी फिलहाल इनके कारनामे को माफ करने के मूड में नहीं है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT