logo

BAU में 2 जून से इंडस्ट्री मीट, झारखंड चैंबर की होगी सहभागिता

CHEMBER22.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 2 और 3 जून को दो दिवसीय बीएयू इंडस्ट्री मीट आयोजित होना है। इसे लेकर बीएयू के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को रांची स्थित चैंबर भवन में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान बीएयू के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष से बीएयू इंडस्ट्री मीट में उपस्थिति के साथ ही इस मीट में सहभागिता का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने यह अवगत कराया कि बीएयू द्वारा आयोजित किये जा रहे मीट का उद्देश्य विश्वविद्यालय और उद्योगों के बीच संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही ईच्छुक छात्रों को निजी और एनजीओ क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि बीएयू मीट के माध्यम से उद्योगों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन की भर्ती का अवसर मिलेगा। वहीं, बीएयू के अधिकारियों के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सहमति जताई।

इंडस्ट्री मीट में लगाएं जायेंगे स्टॉल, उद्यमी चैंबर से कर सकते हैं संपर्क

मालूम हो कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 2 जून से आयोजित किए जा रहे हैं। बीएयू इंडस्ट्री मीट का उद्घाटन सुबह 11 बजे रांची स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीएयू में होगा। इस मौके पर सीड कंपनी, नर्सरी, फर्टीलाइजर, रसायन, वेटनरी मेडिसीन, फिशरीज एंड एक्वाकल्चर, डेयरी टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग इम्पलीमेंट्स के स्टॉल लगाएं जायेंगे। इस दौरान यह जानकारी दी गई है कि इस इंडस्ट्री मीट में स्टॉल लगाने के ईच्छुक उद्यमी चैंबर से भी संपर्क कर सकते हैं। बैठक में चैंबर अध्यक्ष के अलावा बीएयू के अधिकारी बीके झा एवं अन्य उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz