logo

हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में इंडोर स्टेडियम का विधिवत् उद्घाटन, खेलों को मिलेगा बढ़वा 

KHEL_NEW.jpg

द फॉलोअप डेस्क

हॉकी की नर्सरी सिमडेगा जिले में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। जिसमें बैडमिंटन कोर्ट एवं जिम सेंटर की सुविधा आदि शामिल है। 6 मई शनिवार को इंडोर स्टेडियम का विधिवत् उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सिमडेगा जिले में आउटडोर गेम्स के साथ-साथ इंडोर गेम्स को भी आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इसमें बैडमिंटन ,योगा, जिम आदि की सुविधा दी गई है।   

   

जिलावासी स्टेडियम का उठा सकेंगे लाभ- विधायक

इस अवसर पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जिलावासी स्टेडियम का लाभ उठाकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अन्य खेलों में भी जिले की पहचान बनेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, अपर समाहर्ता  अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी  महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी  अजय बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अंचल अधिकारी  प्रताप मिंज, अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी खेलप्रेमी, एवं जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT